
नोएडा। दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर-9 में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के एक नेता के ऊपर जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने शनिवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि आरएसएस के नोएडा के विभाग कार्यवाहक विनोद कौशिक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि शुक्रवार को कुछ लोगों ने सेक्टर-9 में उनके तथा उनके भाई के ऊपर जानलेवा हमला किया।
उन्होंने बताया कि घटना की जांच कर रही थाना पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि मामला दो वाहनों के टकराने के बाद शुरू हुआ और पुलिस इस घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है।
आपको बता दें कि सेक्टर-9 में शुक्रवार शाम को एक कार मेें ई-रिक्शा चालक ने टक्कर मार दी। कार चालक के विरोध करने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के विभाग कार्यवाह और उनके भाई पर तलवार से हमला कर दिया।
हेलमेट पहने होने के कारण आरएसएस नेता की जान बच गई। घटना के बारे में जैसे ही जानकारी हुई तो आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद व भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाना सेक्टर-20 में पहुंचकर हंगामा कर दिया। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।