कन्नौज। जिले के सौरिख थाना क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर शनिवार को एक कार आगे चल रहे ट्रक में टकरा गई जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार लखनऊ के ओमेक्स रेजीडेंसी (अर्जुनगंज) निवासी अजीत सिंह (32), अलीगंज निवासी मनीष वर्मा (40), सूरज कांप्लेक्स निवासी कंचन (35) और प्रतापगढ़ जिले के शिवनगर निवासी कार चालक पंकज सिंह (30) कार से एक कार्यक्रम में शामिल होने दिल्ली जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार/शनिवार की दरमियानी रात करीब दो बजे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम नगला विशुना के पास इनकी कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी, हादसे की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
सौरिख थानाध्यक्ष विजय बहादुर वर्मा ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार यात्रियों को बाहर निकालना मुश्किल हो गया।
उन्होंने बताया कि क्रेन की मदद से कार को सौरिख टोल प्लाजा लाया गया और कार को गैस कटर से काटकर उसमें सवार लोगों को बहार निकाला गया, जिनमें अजीत सिंह, पंकज सिंह और मनीष ने दम तोड़ दिया था जबकि कंचन को गंभीर हालत में यूपीडा की एंबुलेंस से पीजीआई, सैफई इलाज के लिए भेजा गया। कंचन की हालत गंभीर बताई जा रही है।