देवरी बुजुर्ग फायरिंग मामले में इंस्पेक्टर, SI समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर जिले के देवरी बुजुर्ग गांव में शनिवार की शाम हुई गोलीबारी मामले में पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही बरतने के अर्पो में जाफरगंज के इंस्पेक्टर, एक SI व मुख्य आरक्षी को निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल नेबताया कि देवरी बुजुर्ग गांव में शनिवार को हुई गोलीबारी मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में जाफरगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार, देवरी पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक रजनीश तिवारी और हेड कांस्टेबल रणवीर सिंह को निलंबित कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार को सौंपी गई है।

एसपी ने बताया कि फिलहाल मामले में दो प्राथमिकी दर्ज कर सात आरोपियों को नामजद करते हुए 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और गोलीबारी करने के आरोप में सभाजीत सिंह और उसके बेटे विवेक सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

गौरतलब है कि 26 दिसंबर की शाम देवरी बुजुर्ग गांव में एक ट्रैक्टर चालक की पिटाई के बाद ग्राम प्रधान अंशु शुक्ला और अरगल गांव के पूर्व प्रधान सभाजीत सिंह के बीच गोलीबारी हुई थी, जिसमें नौवीं कक्षा के छात्र अभिषेक (16) की गोली लगने से मौत हो गयी थी और उसका चाचा नरेंद्र आरख (44) घायल हो गया था।

First Published on: December 29, 2020 1:33 PM
Exit mobile version