पशु तस्करों से साठगांठ के आरोप में तीन पुलिसकर्मी निलंबित


बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में गोवंशीय पशु तस्करों के साथ साठगांठ के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से पूरे महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने बताया कि मुख्य आरक्षी रामाश्रय यादव के साथ ही दो आरक्षी दीना नाथ यादव और रणजीत यादव को गोवंशीय पशुओं के तस्करों से साठगांठ को लेकर प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों की गोवंशीय पशुओं की तस्करी के मामले में सीधी संलिप्तता पायी गयी है। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ के निर्देश पर मऊ जनपद की सीमा से संलग्न थानों के पुलिस कर्मियों की भूमिका की जांच अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव द्वारा की जा रही है।

यादव ने बताया कि जांच में इन पुलिस कर्मियों द्वारा गोतस्करों से बातचीत किए जाने के सबूत मिले हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों बलिया पुलिस लाइन में ड्यूटी कर रहे कांस्टेबल दीपनारायण पासवान को गोवंशीय पशुओं की तस्करी में संलिप्त होने के कारण देवरिया जिले की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।



Related