प्रदूषण रोकने की कवायद, गाजियाबाद में महज 3 दिन ही बिकेंगे पटाखे

गाजियाबाद। दिवाली पर वायु प्रदूषण को रोकने के लिए गाजियाबाद जिला प्रशासन ने केवल तीन दिनों के लिए पटाखों की बिक्री की अनुमति देने का फैसला किया है। डीएम अजय शंकर पांडेय ने कहा कि वायु प्रदूषण को कम करने के लिए राष्ट्रीय हरित अधिकरण के आदेश के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।

उन्होंने कहा कि शनिवार तक प्रशासन को शहर में पटाखों की बिक्री के लिए 85 आवेदन मिले हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में पटाखों की बिक्री के लिए 13 आवेदन प्राप्त हुए हैं। पांडेय ने कहा कि तीन दिनों के लिए अस्थायी लाइसेंस जारी किया जाएगा और किसी को भी विदेशी पटाखे बेचने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

लिथियम, पारा, आर्सेनिक और लेड जैसे जहरीले पदार्थों का इस्तेमाल कर बनाए गए पटाखों की बिक्री प्रतिबंधित होगी। उन्होंने कहा कि कम उत्सर्जन वाले पटाखों को ही अनुमति दी जाएगी।

First Published on: November 1, 2020 12:20 PM
Exit mobile version