बलिया में छोटे तालाब में डूबने से दो भाइयों की मौत


भुवाल गांव के एक पोखर (छोटे तालाब) में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई।


भाषा भाषा
उत्तर प्रदेश Updated On :

बलिया। बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र में भुवाल गांव एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई, जहां एक पोखर (छोटे तालाब) में डूबने से दो चचेरे भाइयों की एक साथ मौत हो गई।

जिस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि भुवाल गांव में बुधवार दोपहर पांच वर्षीय सत्यम और छह वर्षाय उसका चचेरा भाई शिवम पोखर के किनारे खेल रहे थे, तभी दोनों असंतुलित होकर उसमें गिर गए, लेकिन आसपास किसी के मौजूद न होने की वजह से दोनों बच्चे पोखर में डूब गए।

काफी समय तक बच्चे घर नहीं लौटे, तो उनके परिजन ने उन्हें ढूंढना शुरू किया। कुछ देर बाद दोनों के शव पोखर में मिले। फिलहाल शवों को कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।



Related