नाले में डूबकर दो चचेरी बहनों की मौत

जिले में तेज बहाव वाला पहाड़ी नाला पार कर रही दो चचेरी बहनों की उसमें डूब कर मौत हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नाले का बहाव इतना तेज था कि गोताखोरों को दोनों बहनों के शव करीब पांच सौ मीटर दूर बरामद हुए।

श्रावस्ती (उप्र)। जिले में तेज बहाव वाला पहाड़ी नाला पार कर रही दो चचेरी बहनों की उसमें डूब कर मौत हो गयी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नाले का बहाव इतना तेज था कि गोताखोरों को दोनों बहनों के शव करीब पांच सौ मीटर दूर बरामद हुए। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि श्रावस्ती जिले में नेपाल सीमा के निकटवर्ती सिरसिया थानांतर्गत दुरदुरपुर गांव की चचेरी बहनें सीतापति (11) व पूनम (10) शुक्रवार को एक किसान के खेत में धान की रोपाई करने गयी थीं। नाबालिग होने के कारण किसान ने इनसे काम लेने से इन्कार कर दोनों को वापस भेज दिया।

जिस पहाड़ी नाले को पार कर दोनों बहनें गयी थीं, वापसी में उसी नाले में पानी का बहाव व जलस्तर बढ़ गया था। नाला पार करते समय दोनों तेज बहाव में बह गयीं। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कराई तो करीब पांच सौ मीटर दूर दोनों के शव बरामद हुए। पुलिस ने पंचनामा कर दोनों शव परिजनों को सौंप दिए है।

First Published on: July 11, 2020 3:09 PM
Exit mobile version