गाजीपुर जेल से दो बंदी फरार, डीआईजी जेल ने दो कर्मियों को किया निलंबित


बीती रात जिला जेल से दो बंदियों के फरार होने के मामले में रविवार की सुबह गाजीपुर पहुंचे डीआईजी जेल बीआर वर्मा ने दो जेल कर्मियों को निलंबित किया है।



गाजीपुर। बीती रात जिला जेल से दो बंदियों के फरार होने के मामले में रविवार की सुबह गाजीपुर पहुंचे डीआईजी जेल बीआर वर्मा ने दो जेल कर्मियों को निलंबित किया है। मालूम हो कि खानपुर थाना क्षेत्र से दो दिन पूर्व छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार किए गए थे।

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों का नाम विकास यादव और हिमांशु यादव है, जो पिछले दिनों जेल भेजे गए थे। दोनों बीती रात जिला कारागार से दीवार फांद कर फरार हो गये।

मामले की सूचना मिलते ही जेल कर्मियों में हड़कंप की स्थिति बन गई। आज सुबह जिला कारागार पहुंचे डीआईजी जेल बीआर वर्मा ने जेल का निरीक्षण किया और घटना में दोषी पाए जाने पर दो जेल पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही दोनों फरार बंदियों की तलाश तेज कर दी गई है।



Related