बहराइच में सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत

बहराइच-गोंडा मार्ग पर नगरौर गांव के पास सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई।

बहराइच। बहराइच के थाना कोतवाली देहात अंतर्गत बहराइच-गोंडा मार्ग पर नगरौर गांव के पास सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने शुक्रवार को बताया कि रसूलपुर सरैया निवासी दो सगे भाई मयंक (22) व ननके (18) बृहस्पतिवार की शाम बहराइच से गोंडा की ओर जा रहे थे। इस बीच नगरौर गांव के पास किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि दोनों युवकों को 108 एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश जारी है।

First Published on: October 29, 2021 1:11 PM
Exit mobile version