कानपुर। कानपुर के घाटमपुर नगर मूसानगर रोड पर बुधवार को एक तेज रफ्तार ट्रक टक्कर मारने के बाद सड़क पर गिरे बाइक सवार दो युवकों को कुचलते हुए निकल गया। मौके पर दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। हादसा होने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। दोनों युवकों को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतक मामा-भांजा बताए जा रहे हैं।
बताया जाता है कि बुधवार सुबह 11 बजे बाइक सवार दो युवक मूसानगर की ओर से आ रहे थे। राहा मोड़ स्थित स्कूल के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने पहले उनकी बाइक में टक्कर मार दी और फिर सड़क पर गिरे दोनों को को रौंद दिया। हादसा देखकर मौके पर जुटे राहगीरों व दुकानदारों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस तुरंत दोनों युवकों का उठाकर सीएचसी ले गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
जाजपुर चौकी प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि युवकों के पास मिले मोबाइल फोन पर हुई बातचीत से उनकी पहचान इटावा निवासी 28 वर्षीय अनिल वर्मा और 25 वर्षीय गौरव उर्फ पारस के रुप में की गई है। अनिल कोआपरेटिव बैंक इटावा में कर्मचारी है और गौरव उर्फ पारस उसका भांजा बताया जा रहा है। पुलिस फरार ट्रक चालक का पता लगा रही है।