झोपड़ी में घुसा बेकाबू ट्रक, हादसे में दो लोगों की मौत

रघवापुर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक बेकाबू हो गया और सड़क किनारे बनी एक झोपड़ी में जा घुसा।

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बुधवार को देवरिया-कसया मार्ग पर एक बेकाबू ट्रक के सड़क किनारे बने झोपड़ी में जा घुसने से उसमें रहने वाले दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि देवरिया के सदर कोतवाली क्षेत्र के रघवापुर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक बेकाबू हो गया और सड़क किनारे बनी एक झोपड़ी में जा घुसा जिससे इस हादसे में ट्रक की चपेट में आकर वीरू (16 वर्ष) और मिथुन (19 वर्ष) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गौरतलब है कि कल रात से ही पूर्वी उत्‍तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है, जिसकी वजह से झोपड़ी में रहने वाले लोग आज सुबह काम पर बाहर नहीं जा सके थे। उसी दौरान अचानक बेकाबू ट्रक उनकी झोपड़ी में घुस आया।

First Published on: December 29, 2021 3:55 PM
Exit mobile version