
बलिया। बलिया जिले के फेफना और चितबड़ागांव थाना क्षत्रों में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी जिससे दो व्यक्तियों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार चितबड़ागांव जा रहे बाइक सवार काशी चौधरी (45) और हरि यादव (22) फेफना थाना क्षेत्र के राजू ढाबे के समीप ट्रक की चपेट में आ गये। इससे काशी चौधरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि हरि यादव घायल हो गये। हरि यादव को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद बेकाबू ट्रक ने चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के बरईया के पोखरे के समीप एक और बाइक को टक्कर मार दी। इस बाइक पर भूलन गुप्ता (50), कलावती देवी (45) और शांति देवी (25) सवार थीं।
उन्होंने बताया कि तीनों घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान भूलन गुप्ता की मौत हो गई। कलावती और शांति की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार करने के साथ ही ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।