अज्ञात बदमाशों ने किसान की हत्या कर शव को नाले में फेंका

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की रात अज्ञाPत बदमाशों ने भूसे की रखवाली करने खेत पर गए एक किसान की हत्याकर शव नाले में फेंक दिया।

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की रात अज्ञाPत बदमाशों ने भूसे की रखवाली करने खेत पर गए एक किसान की हत्याकर शव नाले में फेंक दिया।

हमीरपुर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सुमेरपुर कस्बे के धर्मेश्वर बाबा मुहल्ले में रहने वाले किसान रमइया प्रजापति (37) का शव शनिवार सुबह एक नाले से बरामद किया गया है। शव पर चोट के निशान हैं।

अधिकारी ने किसान के परिजनों के हवाले से बताया कि वह शुक्रवार की रात करीब तीन बजे खेत में पड़े भूसे की रखवाली करने गया था। सुबह जब परिजन खेत गए, तब खून के छीटे और घसीटे जाने के निशान देखे और उसकी खोजबीन की। किसान का शव कुछ दूर स्थित नाले में मिला।

उन्होंने कहा, “प्रथमदृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है। परिजनों ने किसी से रंजिश होने से इनकार किया है। इस सिलसिले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी गयी है।

First Published on: April 17, 2021 6:35 PM
Exit mobile version