दिल्ली में आईएसआईएस आतंकी की गिरफ्तारी के बाद यूपी में अलर्ट

Ritesh Mishra Ritesh Mishra
उत्तर प्रदेश Updated On :

लखनऊ। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के धौला कुआं इलाके में मुठभेड़ के बाद दिल्ली स्पेशल सेल की गिरफ्त में आये इस्लामिक स्टेट के एक आतंकवादी मुहम्मद युसूफ से ख़ुफ़िया एजेंसियां पूछताछ कर रही है। इसकी गिरफ्तारी के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट घोषित कर दिया गया है और राज्य के आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) की एक-एक टीम दिल्ली तथा बलरामपुर रवाना हो गई है। पकड़े गए आतंकी के दो साथी फरार बताये जाते हैं।

उधर, एनएसजी कमांडो ने दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के सहयोग से मुहम्मद युसूफ की निशादेही पर 2 प्रेशर कुकर में 15 केजी आईईडी को डिफ्यूज किया है। बताया जा रहा है कि युसूफ उत्तर प्रदेश के बलरामपुर का निवासी है और लखनऊ में भी काफी दिनों रहा है। ऐसे में लखनऊ के साथ ही बलरामपुर जिले में भी उसके साथियों की तलाश की जा रही है।

इस तलाशी अभियान में दिल्ली पुलिस के साथ उत्तर प्रदेश की एटीएस की टीम को भी लगाया गया है। इन फरार आतंकियों का कनेक्शन लखनऊ से भी मिल रहा है। यूपी के पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने सभी पुलिस अधिकारियों, खास तौर पर क्षेत्र में तैनात अफसरों को सतर्क रहने और जरूरी एहतियात बरतने की हिदायत दी है।

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में गिरफ़्तार बलरामपुर निवासी आतंकवादी ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि उसकी अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास के एक महीने के भीतर आतंकी हमला करने की योजना थी। उसे दिल्ली की स्पेशल सेल ने पूछताछ के लिए आठ दिन के रिमांड पर लिया है।

पुलिस सूत्रों की माने तो आतंकवादी ने यह भी बताया है कि संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदेश के विभिन्न जिलों में पिछले साल के अंत में हुई हिंसा में उपद्रवियों से वसूली, संपत्तियों की कुर्की के नए क़ानून और राज्य में पुलिस के साथ मुठभेड़ में अल्पसंख्यक समुदाय के 47 अपराधियों के मारे जाने का बदला लेने की भी तैयारी थी।