यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : बीजेपी की प्रत्याशियों के नामोें पर आज लगेगी मुहर

उत्तर देश में 403 विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी से 7 मार्च तक मतदान होना है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल बजने के बाद सभी पार्टियां तैयारियों में जुट चुकी हैं। प्रदेश में 403 विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी से 7 मार्च तक मतदान होना है।

वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर पहले फेज और नौ जिलों की 55 सीटों पर दूसरे फेज में मतदान होना है। इन विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों को लेकर बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति मंथन करेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत संगठन से जुड़े कई पदाधिकारी दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पर होने वाली इस बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं। इस बैठक में पार्टी के चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान महामंत्री संगठन सुनील बंसल और प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह भी मौजूद रहेंगे।

वहीं इससे पहले सोमवार को पार्टी की प्रदेश चुनाव समिति ने लखनऊ में पहली बैठक की। जिस दौरान प्रत्याशी चयन पर मंथन किया गया। पहले व दूसरे चरण के कुछ प्रत्याशियों की सूची इसी सप्ताह जारी की जाएगी। बताया जा रहा है कि बीजेपी विधानसभा चुनाव में खराब छवि वाले मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं देगी।
First Published on: January 11, 2022 1:11 PM
Exit mobile version