यूपी बोर्ड इंटर और हाई स्कूल के नतीजे घोषित, 10वीं में रिया और 12वीं में अनुराग ने किया टॉप
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की इंटरमीडिएट परीक्षा
2020 का रिजल्ट आज घोषित हो गया है। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट
upmsp.edu.in , upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in पर जारी किया
गया। इस बार रिजल्ट में बागपत का बोलबाला रहा है।
भास्कर न्यूज ऑनलाइन
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 का रिजल्ट आज घोषित हो गया है। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in , upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in पर जारी किया गया। इस बार रिजल्ट में बागपत का बोलबाला रहा है। यूपी बोर्ड के 10 वीं और 12वीं के टॉपर इसी जिले से हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की मार्किंग के अनुसार, परीक्षा पास करने के लिए स्टूडेंट्स को 35 फीसद अंक चाहिए। इससे कम स्कोर वाले स्टूडेंटेस को भी चिंता करने की जरूरत नहीं। बोर्ड इसके लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा लेता है।
10वीं में 83.31 फीसद और 12वीं में 74.63 फीसद स्टूडेंट्स पास हुए हैं। हाईस्कूल (10वीं) में बड़ौत-बागपत की रिया जैन ने 96.67 फीसद मार्क्स के साथ टॉप किया है। जबकि इंटरमीडिएट (12वीं) में बड़ौत-बागपत के अनुराग मलिक ने 97% मार्क्स के साथ टॉप किया है। 10वीं और 12वीं के टॉपर एक ही स्कूल से हैं। इस वर्ष 10वीं और 12वीं दोनों का रिजल्ट पिछले साल से अच्छा रहा है।
10वीं के टॉपर
पहले स्थान पर – बड़ौत-बागपत की रिया जैन ने 96.67 फीसद मार्क्स के साथ टॉप किया है। दूसरे नंबर पर- अभिमन्यु वर्मा- पिता-रामहित वर्मा-95. 83%, बाराबंकी
इंटरमीडिएट (12वीं) में बड़ौत-बागपत के अनुराग मलिक ने 97% मार्क्स के साथ टॉप किया है। दूसरे स्थान पर – प्रांजल सिंह – 96% – प्रयागराज तीसरे स्थान पर – उत्कर्ष शुक्ला, 94.80 – औरैया 99 साल के इतिहास में दूसरी बार यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट लखनऊ सचिवालय के लोकभवन से जारी हुआ। शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा की मौजूदगी में नतीजे जारी किए गए। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की मार्किंग के अनुसार परीक्षा पास करने के लिए स्टूडेंट्स को 35 फीसद अंक चाहिए। इससे कम स्कोर वाले स्टूडेंटेस को भी चिंता करने की जरूरत नहीं। बोर्ड इसके लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा लेता है। इस बार 10वीं-12वीं की परीक्षा एक साथ 18 फरवरी को शुरू हुई थीं। 10वीं की परीक्षा 3 मार्च जबकि इंटर की परीक्षा 6 मार्च को समाप्त हुई थी। इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के चलते परीक्षा उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य बाधित हुआ यही कारण है कि रिजल्ट पहले के मुकाबले देरी से जारी किया जा रहा है।
मेरे प्यारे बच्चों, आज यूपी बोर्ड का परीक्षाफल आना है। वैसे परीक्षा व परीक्षाफल आत्म विश्लेषण का माध्यम मात्र हैं। अतः प्रत्येक परीक्षाफल को सहजतापूर्वक स्वीकार करना ही श्रेष्ठ है। प्रभु श्री राम की कृपा से आप सभी को मनोनुकूल परीक्षाफल की प्राप्ति हो।
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। आपकी कड़ी मेहनत आज रंग लाई। भविष्य में भी सफलता आपके कदम चूमे इसके लिए शुभकामनाएं।#UpboardResult
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 27, 2020