यूपी की कैबिनेट मंत्री कमला रानी की कोरोना से मौत, मुख्यमंत्री योगी ने जताया दुःख


कमला रानी यूपी सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री थीं। उनके निधन की खबर आते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना अयोध्या दौरा रद्द कर दिया।आगामी 5 अगस्त को अयोध्या में होने वाले भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिएमुख्यमंत्री वहां दौरे पर जाने वाले थे।


naagrik news naagrik news
उत्तर प्रदेश Updated On :

कोरोना संक्रमण से उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण की लखनऊ में मौत हो गयी। पिछले 18 जुलाई को संक्रमित होने के बाद उन्हें इलाज के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया था। बताया जाता है कि कोरोना के अलावा उन्हें ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की भी समस्या थी। जिसके कारण फेफड़े में गंभीर संक्रमण से उनकी मौत हो गई।

कमला रानी यूपी सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री थीं। उनके निधन की खबर आते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना अयोध्या दौरा रद्द कर दिया। आगामी 5 अगस्त को अयोध्या में होने वाले भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री अयोध्या दौरे पर जाने वाले थे।
मुख्यमंत्री योगी ने उनके निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गंभीर संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कमला रानी वरूण ने मंत्रिमंडल में बड़ी कुशलतापूर्वक काम किया। उनका निधन समाज, सरकार और पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है।

आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरूण लोकप्रिय जन नेता और वरिष्ठ समाजसेवी थीं। 11वीं और 12वीं लोकसभा की वह सदस्य थीं। 2017 में कानपुर नगर के घाटमपुर से विधायक चुनी गई थीं।



Related