UP Election 2022 : चुनाव से पहले लगी इस्तीफे की झड़ी, स्वामी प्रसाद के बाद 3 और MLA ने छोड़ी बीजेपी

बांदा जिले की तिंदवारी विधानसभा से विधायक ब्रजेश प्रजापति, शाहजहांपुर की तिलहर सीट से विधायक रोशनलाल वर्मा और कानपुर के बिल्हौर से विधायक भगवती सागर शामिल हैं। 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल बजने के बाद बीजेपी को लगातार झटके लग रहे हैं। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद मंगलवार को 3 और भी विधायकों ने बीजेपी से इस्तीफा दिया है।

जिनमें बांदा जिले की तिंदवारी विधानसभा से विधायक ब्रजेश प्रजापति, शाहजहांपुर की तिलहर सीट से विधायक रोशनलाल वर्मा और कानपुर के बिल्हौर से विधायक भगवती सागर शामिल हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन सभी ने स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में बीजेपी को छोड़ा है। वहीं दूसरी ओर विधायक रोशन लाल वर्मा ने पार्टी को अलविदा कह दिया है। गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी का साथ छोड़कर सपा का दामन थाम लिया है। जिसके बाद अब ब्रजेश प्रजापति, रोशनलाल वर्मा और भगवती सागर सपा में शामिल हो सकते हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में चुनावों से पहले प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को पार्टी से नाराज चल रहे नेताओं को मनाने की जिम्मेदारी दी गई है। केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर जिम्मेदारी दी गई है।

First Published on: January 11, 2022 7:19 PM
Exit mobile version