UP ELECTION 2022 : बसपा के दो नेता समर्थकों सहित बीजेपी में शामिल

भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने जारी एक बयान में कहा कि प्रदेश मुख्यालय पर बसपा नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ली।

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी के दो नेता मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए।भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि प्रदेश मुख्यालय पर बसपा नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ली।

उन्होंने बताया कि बसपा के बांगरमऊ (उन्नाव) से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी महेशपाल तथा बसपा के उन्नाव जिलाध्यक्ष रह चुके अनिल सिंह कुरील ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

इस मौके पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह के अलावा प्रदेश सरकार में मंत्री मोहसिन रजा, राज्यसभा सदस्य बृजलाल तथा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित उपस्थित थे।

First Published on: January 18, 2022 5:00 PM
Exit mobile version