संभल। नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों के विरोध के बीच भारतीय किसान यूनियन ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के ‘हृदय परिवर्तन’ के लिए हवन किया।
भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 118वीं जयंती पर भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह और मंडल अध्यक्ष संजीव गांधी के नेतृत्व में चौधरी चरण सिंह पार्क में यह हवन किया गया।
गांधी ने संवाददाताओं से कहा, ‘ हमने सरकार की ‘बुद्धि-शुद्धि’ के लिए इसलिए हवन किया ताकि सरकार का हृदय परिवर्तन हो और आंदोलनरत किसानों की मांगों को मान ले।’ यूनियन जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह ने कहा कि सरकार किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है। अब किसान आंदोलन जन आंदोलन बन गया है। सरकार को कृषि संबंधी तीनों नये कानून वापस लेने ही होंगे।