यूपी: पीएम मोदी के संबोधन के दौरान किसानों ने ताली और थाली बजा कर विरोध किया


किसान नेताओं ने यह उम्मीद करते हैं तालियों और थालियों कि यह गूंज उन तक पहुंचेगी और वह जल्द तीनों कानून वापस ले लेंगे।


भाषा भाषा
उत्तर प्रदेश Updated On :

सम्भल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के दौरान यहां शुक्रवार को किसानों ने नये कृषि कानूनों खिलाफ ताली और थाली बजा कर अपना विरोध दर्ज कराया।

सम्भल के लाखौरी जलालपुर गांव में भारतीय किसान यूनियन (असली) के मंडल अध्यक्ष चौधरी संजीव गांधी और जिला अध्यक्ष राज पाल सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को दोपहर में प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान किसानों ने नये कृषि कानूनों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया।

यूनियन के मंडल अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ जब कोरोना वायरस संक्रमण फैल रहा था, उस वक्त प्रधानमंत्री ने स्वास्थ कर्मियों, डाक्टरों आदि के सम्मान के लिए लिए ताली और थाली बजाने का आह्वान किया था। हमनें भी आज ताली और थाली बजा कर प्रधानमंत्री के भाषण का विरोध किया है। साथ ही, यह उम्मीद करते हैं तालियों और थालियों कि यह गूंज उन तक पहुंचेगी और वह जल्द तीनों कानून वापस ले लेंगे।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों और सरकार के बीच जारी गतिरोध के लिए इसकी आड़ में राजनीतिक हित साधने वाले लोगों को शुक्रवार को अपने संबोधन के दौरान दोषी ठहराया।



Related