यूपी सरकार ने जेवर एयरपोर्ट परियोजना समझौते की समयसीमा बढ़ाई

लखनऊ। यूपी सरकार ने जेवर में बनने जा रहे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परियोजना के लिये चयनित कंपनी के साथ मुख्य समझौते पर हस्ताक्षर करने की समयसीमा मंगलवार को आगे बढ़ा दी। आधिकारिक बयान के अनुसार जेवर हवाई अड्डे की इस परियोजना के लिए बोली मान्यता और बोली सुरक्षा वैधता को भी 24 अक्टूबर 2020 से बढ़ाकर 31 मार्च 2021 कर दिया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लखनऊ में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि कोविड- 19 महामारी और उसके बाद लागू Lockdown के कारण उड़ानों पर प्रतिबंध के चलते हवाई अड्डे को विकसित करने के लिये चयनित डेवलपर कंपनी ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी और राज्य सरकार के बीच होने वाले 29,560 करोड़ रुपये की इस परियेाजना के लिये रियायतग्राही समझौते पर हस्ताक्षर की तिथि को आगे बढ़ाया गया है। इस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का निर्माण सार्वजनिक निजी (PPP) भागीदारी के तहत होना है।

 

 

First Published on: September 30, 2020 1:03 PM
Exit mobile version