राम मंदिर निर्माण के लिए यूपी PWD के कर्मचारी दान करेंगे एक दिन का वेतन

लखनऊ। अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए बीजेपी सहित दूसरे संगठनों द्वारा यूपी और देश के दूसरे राज्यों में चंदा एकत्र दिया जा रहा है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग के सभी कर्मचारी को भी मंदिर निर्माण के लिए अपना एक दिन का वेतन दान करने के लिए कहा गया है।

PWD द्वारा रामंदिर निर्माण के लिए दान ऱाशि को एकत्रित करने के संबंध में एचडीएफसी बैंक में खाता खोले जाने के लिए लिखा गया पत्र।

लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों की दान राशि को एकत्रित करने के लिए PWD ने एचडीएफसी बैंक में ” पीडब्ल्यूडी राम मंदिर वेलफेयर ” के नाम से खाता भी खोल दिया गया है। विभाग के सभी कर्मचारी स्वेच्छा से अपना एक दिन का वेतन इस खाते में जमा करने के लिए कहा गया है। वेतन जमा करने के संबंध सूचना विभाग ने सभी कर्मचारियों को पहुंचा भी दिया है।

इस संबंध में दैनिक भास्कर (यूपी ) ऑनलाइन से बातचीत में विभाग के प्रधान सहायक बीरेंद्र कुमार ने बताया कि वर्तमान में PWD में सात से आठ हजार की संख्या में कर्मचारी कार्यरत हैं और यदि सभी कर्मचारी अपना एक दिन का वेतन एक हजार रुपये (अनुमान) दान करते हैं तो इस फंड में लखभग एक करोड़ रुपये तक राशि आ सकती हैं। हालांकि सभी कर्माचारी दान करेंगे ऐसी कोई बाध्यता नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसी भी कर्माचारी हो सकते हैं जो 500 रुयये जमा करें या कोई जमा ही नहीं करे। ऐसे में इस फंड में कितनी राशि एकत्रित होगी इसके बारे में भी कुछ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन यदि सभी कर्मचारी दें और कुछ अधिकारी अधिक राशि भी दान करें तो यह राशी एक करोड़ों से भी अधिक हो सकती है।

First Published on: January 20, 2021 4:47 PM
Exit mobile version