UP: हादसों का दिन रहा शनिवार- कन्नौज में ट्रक से टकराई कार, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुए एक वीभत्स सड़क हादसे में जहां आधा दर्जन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं यमुना एक्सप्रेस-वे पर कई वाहन आपस में टकरा गए, इसके साथ ही बरेली में एक डबल डेकरबस पलट गई। इस हादसे में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

कन्नौज/लखनऊ। शनिवार का दिन यूपी में हादसों वाला रहा। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुए एक वीभत्स सड़क हादसे में जहां आधा दर्जन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं यमुना एक्सप्रेस-वे पर कई वाहन आपस में टकरा गए, इसके साथ ही बरेली में एक डबल डेकरबस पलट गई। इस सड़क हादसे में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। कन्नौज की घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है।

राज्य के कन्नौज जिले के तालग्राम के निकट लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर शनिवार सुबह एक कार के ट्रक से टकरा जाने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गयी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। कानपुर के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने बताया कि शनिवार सुबह करीब चार बजे एक कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गयी जिससे कार में सवार छह लोगों की मौत हो गयी।

तालग्राम के थानाध्यक्ष कृष्ण लाल पटेल ने बताया कि लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के गुधौलिया गांव से एक परिवार कार से बालाजी मेहंदीपुर के दर्शन करने के लिए जा रहा था। कार तालग्राम में एक खड़े ट्रक से भिड़ गई और टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे में कार सवार ज्ञानेंद्र यादव पुत्र भैया लाल (32), कालिया खेड़ा निवासी सोनू यादव पुत्र नेमी लाल यादव (31), प्रमोद यादव पुत्र जंगी यादव (35), सतेंद्र यादव पुत्र गोपी यादव (18), सूरज पुत्र अभिमन्यु (15), मोहित पुत्र राजकुमार(36) की मौत हो गई। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कार से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने घटना पर ट्वीट किया, उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद कन्नौज के तालग्राम में आगरा-एक्सप्रेस वे पर हुई एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है । मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिये हैं।

बरेली में डबल डेकर बस पलटी, दो दर्जन से अधिक घायल
यूपी के बरेली शहर के पास एक डबल डेकर बस के शुक्रवार देर रात घने कोहरे के कारण अचानक पलट कर खाई में गिर जाने से उसमें सवार 25 यात्री घायल हो गए। बस में कुल 80 यात्री सवार थे। बरेली के सीबीगंज थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि यह हादसा शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे हुआ।

बस यात्रियों को लेकर शाहजहांपुर से दिल्ली जा रही थी। यह घने कोहरे के कारण अटा-बीबियापुर गांव के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई और करीब 20 फुट गहरी खाई में गिर गई। हादसे के वक्त राजमार्ग से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस और 12 एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची। कुमार ने बताया कि 25 घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

यमुना एक्सप्रेस-वे पर आधा दर्जन गाड़ियां आपस में टकराईं, 12 जख्मी
ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस वे पर शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण आधा दर्जन वाहन एक दूसरे से टकरा गए। इस घटना में 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस- वे पर आज सुबह एक ट्रक खराब हो गया। वह एक्सप्रेस वे के द्वितीय लाइन में खड़ा था।

तभी पीछे से आ रही फौजी ट्रैवल्स की बस कोहरे की वजह से ट्रक से टकरा गई। इसके बाद बस के पीछे आ रही तीन कारें और एक बस भी एक के बाद एक आपस में टकरा गईं। फौजी ट्रैवल्स की बस में बैठे आरिफ, मनोज कुमार, दुर्गेश, विकास, अमित, रविंद्र सहित 12 व्यक्ति घायल हो गए हैं। उन्हें ग्रेटर नोएडा के विभिन्न अस्पतालों के लिए भर्ती कराया गया है। दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात का मार्ग बदला ताकि पीछे से आ रही और गाड़ियों की टक्कर न हो तथा क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को एक्सप्रेस वे से हटाकर चौकी फॉर्मूला वन परिसर में रखा गया। उन्होंने बताया कि इस घटना के चलते यमुना एक्सप्रेस वे पर काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा।

First Published on: February 13, 2021 3:01 PM
Exit mobile version