डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा- किसानों का भेष धरकर आंदोलन करने वाले कभी कामयाब नहीं होंगे

उत्‍तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने कहा कि किसानों का भेष धरकर आंदोलन करने वाले, विपक्ष से हाथ मिला कर उसकी तरह काम करने वाले कभी कामयाब नहीं होंगे।

फिरोजाबाद। उत्‍तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हिंसा के बाद  उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने विपक्ष पर निशाना साधा है। शर्मा ने कहा कि ‘किसानों का भेष धरकर आंदोलन करने वाले, विपक्ष से हाथ मिला कर उसकी तरह काम करने वाले कभी कामयाब नहीं होंगे।’

शर्मा ने कहा, ‘‘जो असली किसान है वह देश का नागरिक है और देश हित में, राष्ट्रहित में सीमा से लेकर हर जगह कुर्बानी के लिए तैयार रहता है। लेकिन जो विपक्ष में बैठकर किसान का ठप्पा लगाकर आंदोलन करने पर उतारू है वह कभी कामयाब नहीं होंगे।’

फिरोजाबाद के टूंडला तहसील के गांव इमलिया में एक किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने आज कहा, ‘‘जब भी देश को किसी संकट का सामना करना पड़ा है, किसान देश के लिए आगे आया है।’

शर्मा ने केंद्र की विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं गिनाते हुए कहा, ‘‘जब विपक्ष को कोई नेता नहीं मिलता है, तो वह हैदराबाद से किसी को बुलाता है, और कहता है कि योगी सरकार सांप्रदायिक है।’

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम हर वर्ग के विकास और प्रगति के लिए काम कर रहे हैं और 2022 में उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा।’’ उन्होंने दावा किया कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है।

राज्य के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसान समृद्धि आयोग का गठन किया है, और इसकी बैठक बहुत जल्द होगी। शाही ने कहा, “जो लोग किसानों के लिए काम कर रहे हैं, उन्हें विपक्ष किसान विरोधी बता रहा है, जबकि वे (पार्टियां) जिनके शासन में किसानों ने आत्महत्या की है, खुद को किसान समर्थक घोषित कर रहे हैं।”

First Published on: October 4, 2021 10:00 AM
Exit mobile version