उत्तर प्रदेश: पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने बहुसंख्यकों की आस्था का सम्मान किया है : ब्रजेश पाठक


त्तर प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) पर लग रहे धार्मिक तुष्टिकरण के आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री यदि गंगा स्नान कर, टीका लगाकर भगवान शंकर का रुद्राभिषेक करते हैं तो वह 95 करोड़ से अधिक आबादी वाले हिंदू समाज की धार्मिक आस्था का सम्मान करते हैं।


भाषा भाषा
उत्तर प्रदेश Updated On :

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) पर लग रहे धार्मिक तुष्टिकरण के आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री यदि गंगा स्नान कर, टीका लगाकर भगवान शंकर का रुद्राभिषेक करते हैं तो वह 95 करोड़ से अधिक आबादी वाले हिंदू समाज की धार्मिक आस्था का सम्मान करते हैं।

पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस नीत सरकारों पर एक साथ निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा ‘‘तुष्टिकरण पहले होता था जब टोपी लगाकर, लुंगी पहनकर और गले में गमछा डालकर मुख्यमंत्री आवास पर रोजा इफ्तार होता था।’’

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘देश में यह पहली बार है कि जब बहुसंख्यकों की भावनाओं की कद्र हो रही है। हिंदू समाज की आस्था का सम्मान हो रहा है।’

बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से विशेष बातचीत में कानून मंत्री पाठक ने कहा, ‘‘हिंदुस्तान में 95 करोड़ से अधिक हिंदू समाज की बात की जाए तो यह धार्मिक तुष्टिकरण है और आप टोपी लगाकर, लुंगी पहनकर, गले में गमछा डालकर मुख्यमंत्री आवास पर अगर रोजा इफ्तार करते हैं तो वह क्या है?’

इसे असली तुष्टिकरण की राजनीति बताते हुए मंत्री ने कहा, ‘क्या आपने पहले कभी किसी मुख्‍यमंत्री, किसी प्रधानमंत्री को गंगा का स्नान कर, टीका लगाकर भगवान शंकर का रुद्राभिषेक करते देखा था। कभी आपने सोचा था?’ उन्होंने कहा, ‘जैसे ही रमजान का महीना आता लोग टोपी लगाकर लुंगी पहनकर रोजा इफ्तार करते मुख्यमंत्री आवास पर देखे जा सकते थे, लेकिन यह पहली बार है जब बहुसंख्यकों की भावनाओं की कद्र हो रही है। हिंदू समाज की आस्था का सम्मान हो रहा है।’

कानून मंत्री से पूछा गया था कि क्या राज्य में अगले कुछ महीने में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा एक धर्म को मानने वालों को खुश कर रही है।

काशी विश्‍वनाथ धाम गलियारे पर सपा और भाजपा के बीच जारी वाक युद्ध के संबंध में मंत्री ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी जब बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में काशी विश्वनाथ गलियारे का लोकार्पण कर रहे थे, तब देश और दुनिया के लोग उनकी ओर आदर-भाव से देख रहे थे। सभी को लग रहा था कि रानी अहिल्या बाई के बाद एक ऐसा व्यक्ति आया है जिसने काशी को नया रूप दिया है।’’

हाल ही में इटावा में सपा प्रमुख के एक विवादित बयान पर पाठक ने कहा, ‘अखिलेश यादव ने केवल प्रधानमंत्री के प्रति गलत भाषा का उपयोग नहीं किया है बल्कि पूरे हिंदू समाज का अपमान किया है। उन्हें हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए। आने वाले समय में (2022 के विधानसभा चुनाव में) हिंदू समाज इसका जवाब देगा और उन्हें पता चलेगा कि हिंदुओं के प्रति नफरत का भाव रखने का क्या परिणाम होता है।’

गौरतलब है कि काशी विश्वनाथ गलियारे के लोकार्पण और वहां महीने भर तक कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में सपा अध्यक्ष ने इटावा में कहा था, ‘‘बहुत अच्छी बात है। एक महीना नहीं, दो महीना, तीन महीना वहीं रहें। वह जगह रहने वाली है। आखिरी समय पर वहीं रहा जाता है, बनारस में।” हालांकि सपा प्रमुख ने बाद में कहा कि उनके जवाब का गलत मतलब निकाला गया और उनके कहने का आशय भाजपा सरकार के आखिरी समय से था।

गौरतलब है कि सनातन धर्म परंपरा में मान्यता है कि काशी प्रवास करके वहां मृत्यु को प्राप्त होने पर मोक्ष प्राप्ति होती है, और इस कारण काफी लोग अपना अंत निकट आया मानकर काशी प्रवास करते हैं।

उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी के करिश्माई व्यक्तित्व को सबसे बड़ा आधार बताते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष पाठक ने दावा किया कि भाजपा 2017 से भी ज्‍यादा सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।

उन्होंने दावा किया, ‘विधानसभा चुनाव में भाजपा पहले से भी ज्यादा सीटें जीतेगी। हमारे पास सभी वर्गों का सहयोग है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा करिश्माई व्यक्तित्व है जिनकी आवाज पर आज भी लोग भरोसा करते हैं। उनकी एक आवाज पर लोग मर मिटने को तैयार हैं।’

मुस्लिम समाज के उत्पीड़न के विपक्षी दलों के दावे को खारिज करते हुए कानून मंत्री ने कहा, ‘‘यह बिल्कुल गलत है, हम इसका प्रतिवाद करते हैं क्योंकि प्रधानमंत्री ने नारा दिया सबका साथ, सबका विकास, और सबका विश्‍वास। आप देखेंगे कि केंद्र और प्रदेश की योजनाओं का सर्वाधिक लाभ मुस्लिम समाज की माताओं और बहनों को मिला है।’

उन्होंने कहा, ‘आप उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची उठाकर देखेंगे तो उसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों का नाम है। जनधन खाते, आयुष्‍मान कार्ड में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों का नाम है। हम अपनी योजनाओं में उन्हें साथ लेकर चल रहे हैं।’’ उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, आरोप वह लगा रहे हैं, जो सिर्फ वोट के लिए मुस्लिम समाज का उपयोग करते हैं।’

विधानसभा चुनाव में पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, इसपर कानून मंत्री ने कहा, ‘यह पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व का विषय है, हमारा विषय नहीं है।’

भाजपा में अंतर्कलह की चर्चा पर उन्होंने कहा, ‘ऐसा कुछ नहीं है। विपक्षी दल अफवाह फैलाते हैं। भाजपा शुचिता के साथ एक परिवार की तरह एकजुट है और हम सब पूरे प्रदेश को साथ लेकर, उनका आशीर्वाद लेकर, कार्यकर्ताओं संग मिलजुल कर भारी बहुमत के साथ पिछली बार से अधिक सीटें लेकर सरकार बनाने जा रहे हैं।’

प्रदेश में भाजपा की चुनावी तैयारी और माहौल की चर्चा करते हुए उन्होंने दावा किया, ‘भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में पिछली बार से भी बड़ी लहर चल रही है।’’

गौरतलब है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा और सहयोगी दलों ने 403 सदस्यीय विधानसभा में 325 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी।

कोविड महामारी के दौरान प्रशासनिक अव्यवस्था की ओर इशारा करने वाले उनके पत्र के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा, ‘हम मंत्रिमंडलीय व्यवस्था में काम करते हैं और हमारी सामूहिक जवाबदेही होती है। दूसरे विभाग में कोई दिक्कत है, तो उसकी बात मंत्री कर सकता है। हमने उसी के तहत एक गोपनीय पत्र लिखा था कि ये दिक्‍कत लखनऊ में हैं, उसे दूर किया जाए। उसी हिसाब से सरकार ने कार्रवाई की।’

गौरतलब है कि अप्रैल के पहले पखवाड़े में कानून मंत्री ने महामारी के दौरान अपर मुख्‍य सचिव (स्‍वास्‍थ्‍य) और प्रमुख सचिव (चिकित्सा शिक्षा) को एक गोपनीय पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने कहा कि लखनऊ की स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं काफी चिंताजनक हैं, अस्पतालों में बिस्तर नहीं हैं, समय पर एंबुलेंस नहीं मिल रही है और न ही मरीजों को समय पर इलाज मिल रहा है।

पाठक ने सरकार की सराहना करते हुए कहा, ‘आज मैं आपको बता दूं उप्र में 325 सीटें लेकर भाजपा भारी बहुमत के साथ सरकार में थी, अब 2022 में चुनाव होगा तो आप देखेंगे कि पिछली बार से ज्यादा सीटें लेकर हम दोबारा सरकार बनाएंगे। लोगों को कानून का राज चाहिए, लोगों को सबका साथ-सबका विश्वास चाहिए, मोदी चाहिए। मैं यह दावे के साथ कहता हूं कि जिस तरह मोदी और योगी ने महामारी को नियंत्रित किया, पूरे प्रदेश की जनता भाजपा के साथ है।’



Related