बनारस से आया मारपीट का विचलित करने वाला वीडियो, महिलाओं-पुरूषों को लाठी व ईटों से मारकर किया लहुलुहान

कांग्रेस के नेता अजय राय ने कहा है, " वारदातो, हादसों की राजधानी और प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र बनारस के जनसा क्षेत्र में दो गुटों ने आपस मे लाठियों से मारपीट की जिसमें कई लोग घायल हो गए ! आत्मनिर्भर बनारस की यह तस्वीर जनप्रतिनिधियों के निकम्मेपन की एक और को परत खोल रहा है ! मोदी योगी मस्त ! काशी की जनता त्रस्त !।

वाराणसी। प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी विचलित करने वाला एक वीडियो आया है। इस वीडियों को कांग्रेस के नेता अजय राय ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है। 

यह वीडियो वाराणसी के जनसा क्षेत्र का है। इसमें दो गुट आपस में लाठियों, डंडो और ईंटो से मारपीट किया है। हांलाकि इस वीडियों एक पक्ष की गलती क्या है अभी पता नहीं चला है, लेकिन इस वीडियों में साफ दिख रहा है कि मारने वाले लोग किसी और जगह से आए हैं और वे परिवार की महिला और पुरूष किसी को बख्सा नहीं है और जिस युवक को जो मिला है उसी को लाठी-डंडों और ईंटो से बड़ी बेरहमी से मारापीटा गया है।

इस वीडियों को ट्वीट करते हुए कांग्रेस के नेता अजय राय ने कहा है, ” वारदातो, हादसों की राजधानी और प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र बनारस के जनसा क्षेत्र में दो गुटों ने आपस मे लाठियों से मारपीट की जिसमें कई लोग घायल हो गए ! आत्मनिर्भर बनारस की यह तस्वीर जनप्रतिनिधियों के निकम्मेपन की एक और को परत खोल रहा है ! मोदी योगी मस्त ! काशी की जनता त्रस्त !।

इस वीडियों से जुड़ी खबर के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध होने पर दैनिक भास्कर आपको शीघ्र ही उपलब्ध कराएगा। ध्यान रहे कि दैनिक भास्कर इस वीडियों की सत्यता की पुष्टी नही करता है।

First Published on: August 14, 2020 2:43 PM
Exit mobile version