टिड्डियों के दल ने वाराणसी से ग़ाज़ीपुर की ओर रुख किया

टिड्डियों के दल से पूर्वांचल के किसान सकते में आ गए है। वाराणसी पहुंचने के बाद अब टिड्डियों का दल ग़ाज़ीपुर की ओर अग्रसर हो चुका है। टिड्डियों को लेकर प्रशासन ने पहले से ही अलर्ट जारी कर दिया था।

टिड्डियों का दल एक बार फिर से सक्रिय हो चुका है और इस बार वो वाराणसी से ग़ाज़ीपुर की ओर कूच कर चुके है जिस वजह से पूर्वांचल के किसान एक बार फिर से परेशानी में पड गए है। इसके पहले जब सम्बंधित अधिकारियो को इस बाबत खबर मिली तो वो भी सकते में आ गए थे। टिड्डियों के दल को मोहनसराय से वाराणसी की ओर बढ़ते हुए देखा गया था और बाद में ये ग़ाज़ीपुर की ओर कूच कर गए। शुक्र इसी बात का है की सब्ज़ियों को छोड़कर अभी खेतो में फसल काफी काम है।  

टिड्डियों का समूह इसके पहले चौबेपुर इलाके के खेतो में नज़र आये थे जिस वजह से लोगो ने अपने घरो की खिड़कियां और दरवाजे बंद कर लिए थे। टिड्डियों की उपस्थिति से पूर्वांचल के किसानो में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है और उनका मानना है की अगर इनके ऊपर जल्द काबू नहीं पाया गया तो उनकी फसलों को भारी नुकसान होगा। वाराणसी के आसपास के इलाको में जिन टिड्डियों का दल देखा गया था वो लगभग ८०० मीटर लम्बाई और २०० मीटर चौड़ाई के दायरे में थे।  

प्रशाशन के अलावा किसान भी अपनी तरफ से इन टिड्डियों के दल से निपटने की भरपूर कोशिश कर रहे है। कई जगहों पर उनको धुआं जलाने के अलावा टिन के डिब्बो को बजा कर शोर करते हुआ देखा गया। प्रशासन अपनी ओर से टिड्डियों के दल को भागने के लिए स्प्रे मशीन का इस्तेमाल कर रहा है।  ऐसा बताया जा रहा है की टिड्डियों के दो दलो ने वाराणसी से ग़ाज़ीपुर का रुख किया है। हालांकि अभी तक किसी बड़े नुकसाल की खबर नहीं आई है लेकिन इस मामले को बेह ही गंभीरता से लेते हुए प्रशासन और किसान दोनों ही अपनी तरफ से पूरी मुस्तैदी बरते हुए है।

First Published on: June 25, 2020 12:53 PM
Exit mobile version