राष्ट्रीय एकता और गाँधी विषय पर गोष्ठी का आयोजन

वाराणसी। भारत की समन्वयी संस्कृति, राष्ट्रीय एकता और गाँधी विषय पर गोष्ठी का आयोजन विनोबा सभागार, सर्व सेवा भवन, वाराणसी में 2 अक्टूबर को सम्पन्न हुई।

इस गोष्ठी में समाज में सहिष्णुता,साम्प्रदायिक सौहार्द और मानवीय मूल्यों की आवश्यकता और गांधी जी विचारों पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला। इस गोष्ठी की अध्यक्षता विजयनारायण ने किया जो कि समाजवादी चिंतक, वाराणसी के प्रमुख हैं।

प्रमुख वक्ताओं में राम धीरज जी, मदन मोहन वर्मा, प्रोफेसर टी पी चतुर्वेदी, डा शैला परवीन, डा प्रतिमा बाल गुप्ता, डा कंचन बाला यादव, डा रमन पन्त, आनन्द कुमार, भरत भूषण, आर एस दुबे मौजूद रहें। वक्ताओं ने गांधी दर्शन और विचार की वर्तमान में राजनैतिक और समाजिक संदर्भ मे व्याख्या और प्रासंगिकता पर जोर दिया।

स्वागत कार्यक्रम संयोजक डॉ कमालुद्दीन शेख ने किया। कार्यक्रम संचालन सौरभ सिंह के द्वारा हुआ और  धन्यवाद प्रकाश  पारमिता गांधीवादी कार्यकर्त्री द्वारा किया गया।

First Published on: October 3, 2021 12:04 PM
Exit mobile version