यूपी के फिरोजाबाद में वायरल बुखार और डेंगू का कहर जारी, 51 बच्चे तोड़ चुके दम

सरकारी से लेकर सभी प्राइवेट अस्पतालों के बेड मरीजों से भरे हुए हैं। पीड़ित परिजन अपने बच्चों की जान बचाने के लिए यहां वहां भटक रहे हैं। 

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में वायरल बुखार और डेंगू का कहर लगातार जारी है। जिसके चलते अब तक 51 बच्चे अपना दम तोड़ चुके हैं। आलम यह है कि जिले में शायद ही कोई घर ऐसा बचा होगा जहां बच्चा इस बीमारी से अछूता रहा होगा।

बात करें अस्पतालों की तो यहां सरकारी से लेकर सभी प्राइवेट अस्पतालों के बेड मरीजों से भरे हुए हैं। पीड़ित परिजन अपने बच्चों की जान बचाने के लिए यहां वहां भटक रहे हैं। 

बढती बीमारी का प्रकोप देख राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक सख्ते में आ गया है। जिसके चलते डेंगू बुखार के मद्देनजर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार हालात को काबू करने की कोशिश में लगा हुआ है।

वहीं कहर बनती जा रही इस बीमारी को लेकर बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। जिसके बाद तत्काल प्रभाव से फिरोजाबाद समेत आसपास के सभी इलाकों में बड़े स्तर पर डेंगू पर लगाम लगाने की कोशिशें जारी हैं।

इसी के साथ ही जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हर दफ्तर, घर और स्कूल के कूलरों से जाली एवं पानी को निकालने का निर्देश दिया है। इसी के साथ ही उन्होंने आदेश को तत्काल लागू करने के आदेश देते हुए गमलों, प्लास्टिक के बर्तनों में पानी भरकर न रखने की हिदायत दी है।

गौरतलब है कि, पिछले कई दिनों से वायरल बुखार और डेंगू का कहर फिरोजाबाद शहर से लेकर उसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में जारी है। जिसके मद्देनजर राज्य सरकार और जिला प्रशासन इस बीमारी से निपटने की हर संभव कोशिश में जुटा हुआ है।

First Published on: September 7, 2021 2:45 PM
Exit mobile version