लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान जारी है। इन 59 सीटों पर मोदी और योगी सरकार के कई मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से अपने बहुमूल्य वोट का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने का आग्रह करते हुए ट्वीट कर कहा, “उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज वोटिंग का चौथा दौर है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने बहुमूल्य वोट का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान करें।”
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज वोटिंग का चौथा दौर है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने बहुमूल्य वोट का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान करें।
— Narendra Modi (@narendramodi) February 23, 2022
गृह मंत्री अमित शाह ने मतदाताओं को उनके वोट की ताकत के बारे में बताते हुए ज्यादा से ज्यादा मतदान करने का आग्रह करते हुए ट्वीट कर कहा, “उत्तर प्रदेश में आज चौथे चरण का मतदान है, मैं सभी मतदाताओं से इसमें बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील करता हूँ। आपका एक वोट प्रदेश के करोड़ों गरीबों के सम्मान व अधिकार की रक्षा करने के साथ-साथ प्रदेश को भय, भ्रष्टाचार और माफियाओं के आतंक से मुक्त बनाए रखने में अहम योगदान देगा।”
उत्तर प्रदेश में आज चौथे चरण का मतदान है, मैं सभी मतदाताओं से इसमें बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील करता हूँ।
आपका एक वोट प्रदेश के करोड़ों गरीबों के सम्मान व अधिकार की रक्षा करने के साथ-साथ प्रदेश को भय, भ्रष्टाचार और माफियाओं के आतंक से मुक्त बनाए रखने में अहम योगदान देगा।
— Amit Shah (@AmitShah) February 23, 2022
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान करने की अपील करते हुए ट्वीट कर कहा, “उत्तर प्रदेश में आज चौथे चरण का मतदान होना है। सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना योगदान देकर, एक सशक्त सरकार का चयन करें। आप सभी का मतदान ही प्रदेश और राष्ट्र निर्माण की दशा और दिशा तय करने में आपकी भागीदारी सुनिश्चित करेगा।”
आपको बता दें कि बुधवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, रायबरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फतेहपुर, बांदा और उन्नाव की जिन 59 सीटों पर मतदान हो रहा है। इन सीटों पर मोदी और योगी सरकार के कई मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अजय मिश्रा टेनी और कौशल किशोर के संसदीय क्षेत्रों में आने वाली विधानसभाओं में बुधवार को यानी आज मतदान हो रहा है।
BJP will not only repeat the history but it is also an undeniable possibility that our number of seats will increase: Defence Minister and BJP leader Rajnath Singh in Lucknow #UttarPradeshElections pic.twitter.com/wpx58mz9vd
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 23, 2022
योगी सरकार के मंत्रियों की बात करें तो उत्तर प्रदेश सरकार के कानून मंत्री और भाजपा के बड़े ब्राह्मण नेताओं में गिने जाने वाले ब्रजेश पाठक लखनऊ कैंट विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं। पाठक पिछली बार लखनऊ मध्य से चुनाव जीते थे लेकिन भाजपा ने इस बार उनकी सीट बदल दी है। 1991 से भाजपा की सबसे मजबूत सीट माने जाने वाले लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट से योगी सरकार के वरिष्ठ मंत्री आशुतोष टंडन एक बार फिर से चुनाव लड़ रहे हैं।
Every section is blessing BJP. We’ve established rule of law in the state. People are excited to vote for BJP. We will form govt with an majority: UP minister and BJP’s candidate from Lucknow Cantonment seat Brijesh Pathak after casting his vote#UttarPradeshElections pic.twitter.com/AnvDvWXccw
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 23, 2022
फतेहपुर जिले की हुसैनगंज विधानसभा सीट पर योगी के एक और मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी भैया और इसी जिले की बिंदकी विधानसभा सीट पर दूसरे मंत्री जय कुमार सिंह जैकी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। जैकी भाजपा के सहयोगी दल अपना दल (एस) के नेता हैं और पिछली बार फतेहपुर की जहानाबाद विधानसभा से चुनाव जीते थे लेकिन इस बार वो अपना दल (एस) के टिकट पर ही बिंदकी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
सरोजनी नगर सीट से भाजपा ने प्रदेश सरकार के मंत्री स्वाति सिंह का टिकट काटकर ईडी के पूर्व अधिकारी राजेश्वर सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली की सदर विधानसभा सीट पर भाजपा ने कांग्रेस की ही विधायक रही अदिति सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। हरदोई सदर विधानसभा सीट से भाजपा ने सपा के विधायक और उत्तर प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष रह चुके नितिन अग्रवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है। नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल तीन बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं और चौथी बार चुनावी मैदान में खड़े हैं। इन दिग्गजों के अलावा ऊंचाहार विधानसभा सीट पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है।
BJP candidate from Raebareli Sadar seat, Aditi Singh casts her vote at a polling booth in Lalpur Chauhan, Raebareli
“I want people to vote and make the voting percentage high. Congress is nowhere in the race,” she says #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/5H6wkMv6pV
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 23, 2022
2017 के विधानसभा चुनाव में इन 59 सीटों में से 51 सीट पर भाजपा और एक सीट पर उसकी सहयोगी अपना दल (एस) ने जीत हासिल की थी ।