यूपी में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी, 22 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में मानसून की विदाई के साथ मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर अब भी जारी है। प्रदेश में कहीं-कहीं धूप निकल रही है तो कहीं हल्की बारिश की बौछारें पड़ रही है। बादलों की आवाजाही के बीच मौसम विभाग ने आज (9 सितंबर) को भी प्रदेश के 22 जिलों में बारिश को वज्रपात की चेतावनी दी है।

मौसम विभाग के मुताबिक आज (मंगलवार) पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं, जबकि पूर्वी संभाग में कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ बारिश पड़ने की संभावना जताई गई है। इन जिलों में आकाशीय बिजली चमकने का भी अलर्ट दिया गया है।

यूपी के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट

यूपी में आज सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी व आसपास के इलाकों में भी आज एक या दो जगहों पर हल्की बारिश की बौछारें देखने को मिल सकती हैं। इन जिलों में कोई ख़ास चेतावनी नहीं दी गई है।

वहीं पूर्वी संभाग की बात करें तो यहां के बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बस्ती, अयोध्या, सुल्तानपुर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर, गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाज़ीपुर, जौनपुर, वाराणसी, चंदौली और सोनभद्र व आसपास के जिलों में आज एक या दो जगहों पर बारिश होगी। इन जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है।

कब तक जारी रहेगा बारिश का दौर?

प्रदेश में आने वाले दिनों में भी हल्की बारिश की बौछारें पड़ने के सिलसिला जारी रहेगा। 10 सितंबर को प्रदेश के दोनों संभागों में कुछ स्थानों पर बारिश होगी, लेकिन कोई चेतावनी नहीं दी गई है। 12 और 13 सितंबर को पश्चिमी संभाग में मौसम तेजी से बदलेगा, इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।

मौसम विभाग प्रदेश में 14 सितंबर तक अलग-अलग जगहों पर छिटपुट बारिश का दौर जारी रहने वाला है। बारिश की वजह से तापमान में भी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। अगले 24 घंटों में पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी, जबकि पश्चिमी यूपी 2-4 डिग्री तक तापमान बढ़ सकता है। लेकिन न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं है।

First Published on: September 9, 2025 9:38 AM
Exit mobile version