मई की अंतिम सप्ताह शुरू हो चुका है पूरे प्रदेश में गर्मी और लू से जनजीवन प्रभावित है। तो पिछले सप्ताह मौसम के बदले मिजाज ने कई जिलों में खासा तबाही मचाई थी। वहीँ एक बार फिर मौसम विभाग ने शनिवार को 60 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। शनिवार रात से रविवार तक इन जिलों में तेज बारिश या फिर आंधी बारिश का असर देखने को मिल सकता है।
मौमस विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, शनिवार को प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों इलाकों में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इस दौरान गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। कुछ इलाकों में बिजली गिरने का भी खतरा बना हुआ है।
इन जिलों में अलर्ट
लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, अयोध्या, अमेठी, देवरिया, सुल्तानपुर, बस्ती, सोनभद्र, चंदौली, रामपुर, बरेली और इनके आसपास के क्षेत्रों में बारिश होने की प्रबल संभावना जताई गई है।
50 से अधिक की गयी थी जान
बुधवार रात आई आंधी और बारिश ने वेस्ट यूपी में काफी तबाही मचाई थी। मुरादाबाद समेत कई जिलों में बिजली गिरने से कई घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गए थे। अलग-अलग जिलों में 50 से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई थी। यही नहीं फसलों को भी नुकसान हुआ था।
दिन में तापमान में बढ़ोत्तरी
यूपी में शनिवार को ज्यादातर जिलों में तापमान 28 डिग्री से 35 डिग्री तक बना हुआ है। वहीँ हवा न चलने से कई जिलों में उमस जैसे हालात भी हैं।इसके अलावा बुंदेलखंड में कई जिले भीषण गर्मी की चपेट में हैं। यहां तापमान दिन के समय 40 डिग्री को पार कर रहा है।
20 जून तक मानसून देगा दस्तक
यहां बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में सक्रिय मानसून 20 जून के आसपास पहुंचेगा। तब तक ये आंधी-बारिश पश्चिमी विक्षोभ के कारण असर बना रहता है।कभी कभी तूफान जैसे हालात भी बन जाते हैं। संभावित जिलों में स्थानीय प्रशासन ने भी अलर्ट जारी किया है।