सहारनपुर में महिला ने एम्बुलेंस में ही दिया बच्चे को जन्म


पूजा की नाजुक स्थिति को देखते हुए अस्पताल जाते दौरान ही रीता ने एम्बुलेस में ही पूजा का प्रसव करा दिया।


भाषा भाषा
उत्तर प्रदेश Updated On :

सहारनपुर। उतरप्रदेश के सहारनपुर जिले मे थाना देवबंद के अन्तर्गत एक गर्भवती महिला को एम्बुलेस मे ही प्रसव कराना पड़ा, जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ है। इस घटना के बारे में पुलिस ने जानकारी दी।

देहात पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि थाना देवबंद के ग्राम जडौदा जट्ट निवासी देवेन्द्र की पत्नी पूजा को आज प्रसव पीडा हुई तो गांव की आशा रीता को इसकी जानकारी दी गई । रीता ने घर आकर देखा तो पूजा की स्थिति ठीक नही थी। जिस पर रीता ने तुरन्त ही सरकारी एम्बुलेस को फोन किया।

पुलिस अधिक्षक ने बताया कि जच्चा पूजा को लेकर वह प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र ले गई । उन्होंने बताया कि रास्ते में अचानक पूजा को प्रसव पीडा हुई, जिससे उसकी स्थिति को देखते हुए रीता ने एम्बुलेस में ही पूजा का प्रसव करा दिया। उन्होंने बताया कि प्रसव के बाद जच्चा ओर बच्चा दोनों ठीक हैं ।



Related