तीन तलाक पीड़ित महिलाएं तैयार कर रहीं रामलला की पोशाक

तीन तलाक पीड़िताएं रामलला के लिए ड्रेस बनाने जुट जाती हैं। यह सभी महिलाएं मेरा हक फाउंडेशन से जुड़ी हुई है, जो तीन तलाक पीड़िताओं की आवाज बनाकर उनको न्याय दिलाने का काम करती है।

बरेली। 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। ऐसे में बरेली की तीन तलाक पीड़िताएं रामलला के वस्त्र बनाने में जुटी हैं। रामलला के वस्त्र में खूबसूरती के लिए जरी जरदोजी का भी काम किया जाएगा। ड्रेस को तैयार करने के बाद इसे लेकर ये तीन तलाक पीड़िताएं अयोध्या जाएंगी और वहां के महंत को इन खूबसूरत पोशाक को सौपेंगी,

बरेली में तीन तलाक पीड़िताएं रामलाल की खूबसूरत वस्त्र बनाने में जुटी है। अपने काम से फ़ारीग होने के बाद सभी तीन तलाक पीड़िताएं रामलला के लिए ड्रेस बनाने जुट जाती हैं। यह सभी महिलाएं मेरा हक फाउंडेशन से जुड़ी हुई है, जो तीन तलाक पीड़िताओं की आवाज बनाकर उनको न्याय दिलाने का काम करती है।

भाजपा सरकार में तीन तलाक पीड़िताओं के चेहरे पर मुस्कान आई है, जिसके चलते वह भाजपा की सरकार से बेहद खुश है। ऐसे में मेरा हक फाउंडेशन ने यह तय किया है कि जब पूरी दुनिया रामलला के स्वागत के लिए जुट गई है तो भला वह कैसे पीछे रहे। लिहाजा उन्होंने भी रामलला की ड्रेस बनाने का फैसला किया।

इस ड्रेस को बनाने वाली महिलाओं का कहना है कि फुर्सत के क्षणों में वह इस ड्रेस को तैयार करती है। इसमें ज्यादातर महिलाएं वह है जो जरी जादोजी का काम करके अपनी जीविका पालन करती हैं। ऐसे में रामलला की ड्रेस में वह जरी जरदोजी का विशेष काम भी करेगी, जिससे उनकी खूबसूरती बढ़ेगी। यह पहला मौका है जब रामलला के लिए तीन तलाक पीड़िताएं वस्त्र तैयार कर रही है। इतना ही नहीं इस पोशाक में कौमी एकता की एक अनोखी झलक भी देखने को मिलेगी, क्योंकि रामलला के लिए मुस्लिम महिलाएं एक खूबसूरत पोशाक को तैयार कर रही हैं।

First Published on: January 4, 2024 10:53 AM
Exit mobile version