ओमिक्रोन के खतरे के बीच योगी सरकार सख्त, 25 दिसंबर से लगेगा नाइट कर्फ्यू

कल से रात के 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू लागू होगा

देश के विभिन्न राज्यों में कोविड केसेज (Corona Cases) में बढ़ोतरी और कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए उत्तरप्रदेश सरकार (UP Government) ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल राज्य में शनिवार यानी 25 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाया जाएगा।

जिसके तहत कल से रात के 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू लागू होगा। इस दौरान शादी-विवाह आदि सार्वजनिक आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल का साथ अधिकतम 200 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी. वहीं इस कार्यक्रम की सूचना आयोजनकर्ता को स्थानीय प्रशासन को देना होगा।

सरकार ने यह फैसला कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए उठाया है. दरअसल यूपी में कोरोना के मामले बढ़ने और क्रिसमस-न्यू इयर के मौके को देखने के बाद योगी सरकार बहुत ही चिंतित है।

First Published on: December 24, 2021 12:47 PM
Exit mobile version