लखनऊ। कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना का कोहराम जारी है। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए दी है।
योगी ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं। सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं।’
शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं। सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 14, 2021
इसी के साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि प्रदेश सरकार की सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं। इस बीच जो लोग भी मेरे संपर्क में आएं हैं, वह अपनी जांच अवश्य करा लें और एहतियात बरतें।
बता दें कि योगी और उनके मंत्री बीते दिनों पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार और प्रसार में जुटे हुए थे। जिस बीच उनके स्टाफ के कई सदस्यों के संक्रमित होने की खबर सामने आई थी। जिस बात की जानकारी भी खुद योगी ने ट्वीट कर दी थी।
मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं।
यह अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं, अतः मैंने एहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है एवं सभी कार्य वर्चुअली प्रारम्भ कर रहा हूं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 13, 2021
बता दें कि बुधवार सुबह ही सपा के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने सुबह ही ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।
अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है व घर पर ही उपचार शुरू हो गया है।
पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जाँच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 14, 2021
राज्य में बढ़ रहे कोविड-19 मामलों की बात करें तो इस समय पूरे सूबे में तेज रफ्तार से इस महामारी का कोहराम जारी है। बीते दिन में राज्य में 18 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और वहीं अभी तक 7,23,582 कोरोना केस सामने आ चुके हैं। कोरोना से होने वाले मौत के आकड़ों की बात करें तो अब तक 9,309 लोग इस महामारी की भेंट चढ़ चुके हैं।
वहीं वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ और कानपुर जैसे बड़े महानगरों में कोरोना के हालात बेकाबू हो गए हैं। जिसके चलते कई जगह मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड उपलब्ध नहीं हो रहे हैं और शवों के अंतिम संस्कार के लिए भी परिजनों को लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है।