योगी ने आधी रात किया जेल अधीक्षकों का तबादला

प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार देर रात को चार वरिष्ठ जेल अधीक्षकों का तबादला कर दिया।अधिकारियों के अनुसार लखनऊ के जेल अधीक्षक पीएन पांडेय को नैनी जेल का अधिक्षक बनाया गया है। पांडेय ने हरिबक्स सिंह का स्थान लिया है। वहीं सरकार ने हरिबक्श सिंह को नैनी जेल से बाराबंकी जेल भेज दिया है। कानपुर नगर के जेल अधीक्षक आशीष तिवारी कोलखनऊजेल काअधीक्षक बनाया गया है।बाराबंकी के जेल अधीक्षक आरके जायसवाल कानपुर नगर के जेल अधीक्षक बना दिए गए हैं।

लखनऊ। प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार देर रात को चार वरिष्ठ जेल अधीक्षकों का तबादला कर दिया। अधिकारियों के अनुसार लखनऊ के जेल अधीक्षक पीएन पांडेय को नैनी जेल का अधिक्षक बनाया गया है। पांडेय ने हरिबक्स सिंह का स्थान लिया है। वहीं सरकार ने हरिबक्श सिंह को नैनी जेल से बाराबंकी जेल भेज दिया है। कानपुर नगर के जेल अधीक्षक आशीष तिवारी को लखनऊ जेल का अधीक्षक बनाया गया है। बाराबंकी के जेल अधीक्षक आरके जायसवाल कानपुर नगर के जेल अधीक्षक बना दिए गए हैं। 

अधिकारियों के अनुसार इससे पहले रविवार देर रात उत्तर प्रदेश शासन ने पुलिस मुख्यालय से संबद्ध आईपीएस अधिकारियों तैनाती दी थी। ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार कुंतल किशोर सेनानायक 26वीं पीएसी गोरखपुर बने हैं, वहीं राजीव नारायण मिश्रा सेनानायक 34वीं पीएसी, वाराणसी पद पर भेजे गए हैं। इनके अलावा एन कोलांची सेनानायक, 20वीं पीएसी आजमगढ़, अजय शंकर राय सेनानायक 42वीं पीएसी, प्रयागराज और अतुल शर्मा सेना सेनानायक 24वीं पीएसी, मुरादाबाद पद पर भेजे गए हैं। वहीं पंकज कुमार को सेनानायक, 36वीं पीएसी, वाराणसी बनाया गया है, जबकि सभाराज एसपी, पुलिस मुख्यालय और अशोक मीणा एसपी ग्रामीण, सहारनपुर बनाए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही योगी सरकार ने 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया था जिसमें प्रयागराज के एसएसपी रहे सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को प्रतीक्षारत किया गया है। उनकी जगह अभिषेक दीक्षित को प्रयागराज का नया एसएसपी बनाया गया है। एस आनंद एसपी शाहजहांपुर, आरपी सिंह एसपी सीतापुर, एलआर कुमार पुलिस उपमहानिरीक्षक सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ, विक्रांत वीर एसपी हाथरस, गिरव बंसवाल, पुलिस अधीक्षक, अपराध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ, रोहन पी कनय एसपी उन्नाव, अजय कुमार सिंह एसपी बागपत और प्रताप गोपेन्द्र यादव को पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ के पद पर नई तैनाती मिली है।

First Published on: June 23, 2020 9:31 AM
Exit mobile version