कार्यालय की छत से गिरकर युवक की मौत

नोएडा। नोएडा सेक्टर-62 स्थित एक मोबाइल फोन के कार्यालय से गिरने से गंभीर रूप से घायल एक युवक की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। सेक्टर-58 के थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि एक मोबाइल फोन के कार्यालय में काम करते समय सैफी (27) दो दिन पूर्व ऊंचाई से गिर गया था।

उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में उसको नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उपचार के दौरान कल रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अगर मृतक के परिजन इस मामले में कोई शिकायत करते हैं, तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।

First Published on: October 31, 2020 4:52 PM
Exit mobile version