खेत में सिंचाई के दौरान करंट लगने से युवक की मौत

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में जसपुरा क्षेत्र में सिंचाई कर रहे 19 साल के एक युवक की खेत में करंट लगने से मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में जसपुरा क्षेत्र में सिंचाई कर रहे 19 साल के एक युवक की खेत में करंट लगने से मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बुधवार की रात गौरी कला गांव में बटाईदार खेतिहर रामनारायण का 19 साल का बेटा हिमांशु निजी नलकूप से गेहूं की फसल की सिंचाई कर रहा था। तभी खेत की तारबाड़े में आये बिजली करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी।

आगे उन्होंने बताया कि गांव वालों का इस बात का पता तब चला जब अगली सुबह अन्य किसानों से उसे मृत अवस्था में देखा गया। जिसके बाद उन किसानों ने मृतक के परिजनों और पुलिस को घटना की सूचना दी।

सिंह ने बताया कि युवक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और इस बारे में जांच की जा रही है।

First Published on: February 18, 2021 4:49 PM
Exit mobile version