सरकार के सोशल मीडिया हैंडल में काम करने वाले युवक ने की आत्महत्या, मामला दर्ज

लखनऊ। सरकार के सोशल मीडिया हैंडल करने वाली कंपनी में काम करने वाले 28 वर्षीय कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली तथा इस सिलसिले में शनिवार को इंदिरानगर थाने में मृतक के साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

लखनऊ पुलिस आयुक्तालय ने शनिवार को यहां जारी एक बयान में कहा ‘इंदिरानगर थाना क्षेत्र के वैशाली एन्क्लेव निवासी पार्थ श्रीवास्तव ने 19 मई को पंखे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक के पिता ने पुलिस को अपने बेटे की अप्राकृतिक मौत की सूचना दी थी। इसके बाद मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया।’

बयान के अनुसार ‘शनिवार को पार्थ के पिता द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई कि उनके बेटे को उसके (पार्थ के) सहयोगियों ने आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया। शिकायत के आधार पर पार्थ के सहयोगियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया और मामले की जांच की जा रही है।’

इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पार्थ श्रीवास्तव एक कंपनी में काम करते थे जो सरकार का सोशल मीडिया संभालती है। पुलिस के अनुसार, इस सम्बन्ध में केस दर्ज कर घटना की छानबीन की जा रही है।

First Published on: May 23, 2021 8:17 AM
Exit mobile version