चीन के संयंत्र में आग लगने से 36 की मौत, 2 लापता

सोमवार को शहर के प्रचार विभाग के अनुसार दमकल ने रात करीब 11 बजे आग बुझाई। मामूली रूप से घायल हुए दो लोगों को अस्पताल भेजा गया है और उनकी हालत स्थिर है।

बीजिंग।चीन के हेनान प्रांत में एक संयंत्र में आग लगने से 36 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लापता हैं। स्थानीय अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आग शाम 4.22 बजे लगी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को आन्यांग शहर के वेनफेंग जिले में एक वाणिज्य और व्यापार कंपनी के संयंत्र में।

सोमवार को शहर के प्रचार विभाग के अनुसार दमकल ने रात करीब 11 बजे आग बुझाई। मामूली रूप से घायल हुए दो लोगों को अस्पताल भेजा गया है और उनकी हालत स्थिर है।

First Published on: November 22, 2022 11:11 AM
Exit mobile version