
अफगानिस्तान। पाकिस्तान और अफगानिस्तान बॉर्डर पर सोमवार दोपहर हुए एक बम ब्लास्ट में 9 बच्चों की मौत हो गई। जिस ब्लास्ट की पुष्टि मुल्क की सत्ता पर काबिज तालिबान सरकार ने भी की है।
तालिबान गवर्नर ऑफिस की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि नांगरहार के लालोपुर में एक स्कूल के सामने से खाने का सामान ले जा रही गाड़ी में धमाका हुआ। रिपोर्ट की मानें तो इस गाड़ी में एक मोर्टार छिपाकर रखा गया था और लालोपुर जिले की चौकी पर पहुंचती ही इस गाड़ी में ब्लास्ट हो गया।
इस ब्लास्ट को लेकर कहा जा रहा है कि इलाके में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट एक्टिव है, जिसकी तालिबान से अक्सर हिंसक झड़पें होती रहती हैं। आईएस आतंकी तालिबान के चेक पोस्ट्स पर भी हमले करते हैं।