अमेरिका : शिकागो में परेड के दौरान गोलीबारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 हुई


कोवेली ने कहा कि 22 वर्षीय संदिग्ध शूटर रॉबर्ट क्रिमो उर्फ बॉबी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने हाई-पावर राइफल का इस्तेमाल किया और भीड़ में 70 से अधिक राउंड फायर किए।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
विदेश Updated On :

शिकागो। अमेरिका के शिकागो राज्य स्थित हाईलैंड पार्क में हुई गोलीबारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है, जबकि 46 लोग घायल हुए हैं। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, लेक काउंटी मेजर क्राइम टास्क फोर्स के सार्जेट क्रिस्टोफर कोवेली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन मौतों की पुष्टि की है।

कोवेली ने कहा कि 22 वर्षीय संदिग्ध शूटर रॉबर्ट क्रिमो उर्फ बॉबी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने हाई-पावर राइफल का इस्तेमाल किया और भीड़ में 70 से अधिक राउंड फायर किए।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने कार से हमलावर का पीछा किया और उसे हिरासत में लिया गया है। वहीं इस हमले के बाद हाइलैंड पार्क शहर में सभी उत्सव रद्द कर दिए गए हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि हाईलैंड पार्क जाने से बचें।

पुलिस ने कहा कि क्रिमो ने कई हफ्तों तक हमले की पूर्व योजना बनाई थी और इसे अकेले ही अंजाम दिया। पुलिस को क्रिमो की गाड़ी में दूसरी राइफल भी मिली है।

स्थानीय समयानुसार, 4 जुलाई को सुबह 10 बजे के आसपास हाईलैंड पार्क में फ्रीडम डे परेड शुरू हुई कि तभी अचानक एक युवक ने छत से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। फिलहाल, आरोपी क्रिमों से पूछताछ की जा रही है।