अमेरिका चीन के मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और विरोधी विचार वालों के साथ खड़ा रहेगा : बाइडेन

भाषा भाषा
विदेश Updated On :

वाशिंगटन। अमेरिका राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार एवं पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि उनकी निगरानी में अमेरिका, चीन के मानवाधिकर रक्षकों और असहमति रखने वालों के साथ खड़ा होगा। चंदा जुटाने के लिए आयोजित डिजिटल कार्यक्रम में बाइडेन ने कहा, ‘‘ हमें न सिर्फ अपनी शक्ति के उदाहरण से, बल्कि उदाहरण की ताकत से नेतृत्व करना है।’’

उन्होंने राष्ट्रपति ट्रम्प और आगामी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘उन उदाहरण को देखिए जो हम दुनिया में पेश कर रहे हैं। इस व्यक्ति ने दुनिया में हर निरंकुश को गले लगाया है। उन्होंने हमारे सहयोगियों और दोस्तों को ठेंगा दिखाया है, और उन सभी लोगों को देखें जो बेहतर जानते हैं, पर वे चुप रहते हैं।’’

बाइडेन ने कहा, ‘‘गत वर्षों में बहुत बैठकें की हैं। संभवत: विश्व के किसी अन्य नेता के मुकाबले मैंने शी चिनफिंग से सबसे अधिक मुलाकात की है क्योंकि राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मुझे उन्हें समझने के लिए कहा था, जब मैं उपराष्ट्रपति था। मैंने 17,000 मील की यात्रा की और चीन को स्पष्ट किया कि हम युद्ध नहीं चाहते हैं। आप या तो नियमों का पालन करें या फिर हम नहीं पालन करेंगे। आपको मानवाधिकार उल्लंघन की कीमत चुकानी पड़ेगी। आर्थिक रूप से कई तरीके हैं जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है।’’

हांगकांग के लोकतंत्र और वहां के लोगों द्वारा आजादी की मांग का समर्थन करने के सवाल पर बाइडेन ने ट्रम्प की चीन के प्रति नीति और उन लोगों की आलोचना की, जो मानवाधिकार उल्लंघन के खिलाफ नहीं बोलते हैं।