भारतीय-अमेरिकी CORONA के खिलाफ लड़ाई में समर्थन का एक महत्वपूर्ण स्तंभ: राजदूत संधू


अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने कहा कि भारत की कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारतीय-अमेरिकी देश के सहयोग में महत्वपूर्ण स्तंभ रहे हैं।


शिवांगी गुप्ता शिवांगी गुप्ता
विदेश Updated On :

वाशिंगटन। अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने कहा कि भारत की कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारतीय-अमेरिकी देश के सहयोग में महत्वपूर्ण स्तंभ रहे हैं।

संधू ने प्रख्यात भारतीय-अमेरिकी व्यक्तियों के साथ बृहस्पतिवार को ऑनलाइन वार्ता की और उनके समर्थन की सराहना की।

संधू ने बैठक के बाद ट्वीट किया, ‘‘ अमेरिका में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के नेताओं से आज दोहपर बातचीत की। अमेरिका में ये प्रवासी वैश्विक महामारी के खिलाफ हमारी लड़ाई में समर्थन का मजबूत स्तंभ रहे हैं। उनके प्रयासों की सराहना करता हूं।’’

उन्होंने कहा कि इस स्तर पर मदद करना भारत-अमेरिकी साझेदारी की मजबूती को दर्शाता है। साथ ही बैठक में उन्होंने प्रतिनिधियों को वैश्विक महामारी से निपटने की दिशा में भारत की मौजूदा आवश्यकताओं के बारे में जानकारी दी।

राजदूत ने आश्वासन दिया कि दूतावास और वाणिज्य दूतावास समुदाय की सहायता की पेशकशों को सुविधाजनक बनाने और उन्हें दिशा देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।

इस दौरान समुदाय के कई नेताओं ने योगदान के उनके प्रयासों को रेखांकित किया।

भारतीय-अमेरिकी संगठनों ने कोविड-19 से निपटने में भारत की मदद करने के लिए लाखों डॉलर एकत्रित किए हैं। ‘अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन’ ने 2.5 करोड़ डॉलर, ‘सेवा इंटरनेशनल’ ने 1.7 करोड़ डॉलर और ‘इंडियास्पोरा’ ने 25 लाख डॉलर एकत्र किए।

वहीं डलास स्थित ‘यूएस इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स’ ने बृहस्पतिवार को 115 वेंटिलेटर और 800 ऑक्सीजन सांद्रक भी भारत भेजे। उसने अभी तक भारत की मदद के लिए 12 लाख डॉलर एकत्रित किए हैं।

संधू के साथ बैठक में ‘चैंबर’ के संस्थापक अध्यक्ष अशोक मागो ने कहा, ‘‘ भारत में स्थिति बेहद खतरनाक है। हालांकि भारत और भारत के लोग इससे उबर रहे हैं और हम सभी के सहयोग से जल्द ही वे बेहतर दिन देखेंगे।’’

वहीं, ‘सेवा इंटरनेशनल’ के अध्यक्ष अरुण कनकानी ने कहा, ‘‘ हमारे ‘हेल्प इंडिया डिफीट कोविड-19’ अभियान को सभी अमेरिकियों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है। कई संगठन, अस्पताल और सामुदायिक संगठन मदद करने के लिए काम कर रहे हैं। सेवा के स्वयंसेवक कड़ी मेहनत कर रहे हैं।’’

टेनेसी के जाने-माने भारतीय-अमेरिकी हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. इंद्रनील बसु राउ ने भारत 250 ‘को-वेंटिलेटर’ भेजे हैं। वहीं, 660 और ‘को-वेंटिलेटर’ की अगली खेप को भेजने की तैयारी जारी है।



Related