संधू ने प्रख्यात भारतीय-अमेरिकी व्यक्तियों के साथ बृहस्पतिवार को ऑनलाइन वार्ता की और उनके समर्थन की सराहना की।
संधू ने बैठक के बाद ट्वीट किया, ‘‘ अमेरिका में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के नेताओं से आज दोहपर बातचीत की। अमेरिका में ये प्रवासी वैश्विक महामारी के खिलाफ हमारी लड़ाई में समर्थन का मजबूत स्तंभ रहे हैं। उनके प्रयासों की सराहना करता हूं।’’
Interacted with Indian American community leaders across the US this afternoon. Diaspora in the US has been a strong pillar of support in our fight against the pandemic. Appreciate their efforts! pic.twitter.com/fUZ4PQNZcV
— Taranjit Singh Sandhu (@SandhuTaranjitS) May 13, 2021
राजदूत ने आश्वासन दिया कि दूतावास और वाणिज्य दूतावास समुदाय की सहायता की पेशकशों को सुविधाजनक बनाने और उन्हें दिशा देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।
इस दौरान समुदाय के कई नेताओं ने योगदान के उनके प्रयासों को रेखांकित किया।
भारतीय-अमेरिकी संगठनों ने कोविड-19 से निपटने में भारत की मदद करने के लिए लाखों डॉलर एकत्रित किए हैं। ‘अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन’ ने 2.5 करोड़ डॉलर, ‘सेवा इंटरनेशनल’ ने 1.7 करोड़ डॉलर और ‘इंडियास्पोरा’ ने 25 लाख डॉलर एकत्र किए।
वहीं डलास स्थित ‘यूएस इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स’ ने बृहस्पतिवार को 115 वेंटिलेटर और 800 ऑक्सीजन सांद्रक भी भारत भेजे। उसने अभी तक भारत की मदद के लिए 12 लाख डॉलर एकत्रित किए हैं।
संधू के साथ बैठक में ‘चैंबर’ के संस्थापक अध्यक्ष अशोक मागो ने कहा, ‘‘ भारत में स्थिति बेहद खतरनाक है। हालांकि भारत और भारत के लोग इससे उबर रहे हैं और हम सभी के सहयोग से जल्द ही वे बेहतर दिन देखेंगे।’’
वहीं, ‘सेवा इंटरनेशनल’ के अध्यक्ष अरुण कनकानी ने कहा, ‘‘ हमारे ‘हेल्प इंडिया डिफीट कोविड-19’ अभियान को सभी अमेरिकियों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है। कई संगठन, अस्पताल और सामुदायिक संगठन मदद करने के लिए काम कर रहे हैं। सेवा के स्वयंसेवक कड़ी मेहनत कर रहे हैं।’’
टेनेसी के जाने-माने भारतीय-अमेरिकी हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. इंद्रनील बसु राउ ने भारत 250 ‘को-वेंटिलेटर’ भेजे हैं। वहीं, 660 और ‘को-वेंटिलेटर’ की अगली खेप को भेजने की तैयारी जारी है।
वाशिंगटन। अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने कहा कि भारत की कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारतीय-अमेरिकी देश के सहयोग में महत्वपूर्ण स्तंभ रहे हैं।