बांग्लादेश : राजशाही में छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच झड़प में 200 लोग घायल


सूचना मिलने पर विश्वविद्यालय के विभिन्न हॉलों से निकालकर छात्र मौके पर पहुंचे और बस कर्मचारियों और स्थानीय लोगों के साथ उनकी झड़प हो गई।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
विदेश Updated On :

ढाका। यहां राजशाही शहर के बिनोदपुर गेट इलाके में राजशाही विश्वविद्यालय (आरयू) के छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच हुई झड़प में कम से कम 200 लोग घायल हो गए। झड़प के दौरान एक पुलिस बॉक्स सहित कम से कम 25 से 30 दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया।

बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) को तैनात किया गया है। इसके अलावा, रविवार और सोमवार को परीक्षाएं और विश्वविद्यालय की कक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं।

विश्वविद्यालय के एक छात्र की शाम करीब छह बजे एक बस में बैठने की व्यवस्था को लेकर बस कर्मियों से कहासुनी हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सामाजिक कार्य विभाग का छात्र आकाश शनिवार शाम बोगुरा से बस से राजशाही आया था।
बस में बैठने को लेकर बस के चालक व सुपरवाइजर से उसकी कहासुनी हो गई। बाद में बस के सहायक और आकाश का विश्वविद्यालय के बिनोदपुर गेट इलाके में फिर से विवाद हो गया।

इस दौरान मारपीट में एक स्थानीय व्यापारी भी शामिल हो गया। सूचना मिलने पर विश्वविद्यालय के विभिन्न हॉलों से निकालकर छात्र मौके पर पहुंचे और बस कर्मचारियों और स्थानीय लोगों के साथ उनकी झड़प हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि छात्रों और व्यापारियों ने उस समय एक-दूसरे पर ईंट के टुकड़े फेंकना शुरू कर दिया। छात्रों ने कई दुकानों में तोड़फोड़ की और उनमें आग लगा दी, जबकि व्यापारियों ने छात्रों की कई मोटरसाइकिलों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

आरयू प्रॉक्टर प्रोफेसर अशबुल हक ने कहा कि वे स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश कर रहे हैं।