वाशिंगटन। अमेरिका की नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ऐसे नेता हैं जिनका सम्मान दुनिया करेगी। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करने वाले 78 वर्षीय बाइडन की प्रशंसा करते हुए हैरिस ने कहा कि वह सभी अमेरिकियों के राष्ट्रपति होंगे।
हैरिस ने ट्वीट किया, ‘‘ हम जानते हैं कि वह ऐसे राष्ट्रपति होंगे जो हममें से बेहतरीन हैं। ऐसे नेता जिनका सम्मान दुनिया करेगी और हमारे बच्चे उनसे प्रेरणा लेंगे।’’
Know that @JoeBiden will be a president who represents the best in us. A leader the world will respect and our children can look up to. A commander in chief who will respect our troops and keep our country safe—and a president for all Americans.
— Kamala Harris (@KamalaHarris) November 28, 2020
वहीं, बाइडन ने कई ट्वीट कर देश में एकता का आह्वान किया।उन्होंने ट्वीट करके कहा, ‘‘यह देश में अब तक का एक नया, साहसी और अधिक कृपालु इतिहास लिखने का हमारा क्षण है- हम सबका।’’
This is our moment — ours together — to write a newer, bolder, more compassionate chapter in the life of our nation.
— Joe Biden (@JoeBiden) November 27, 2020
उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार रोकने की हर किसी की जिम्मेदारी है, हमें अपने कोशिशें दुगुनी कर कोविड-19 के खिलाफ संघर्ष के प्रति दोबारा प्रतिबद्धता जाहिर करनी है। हम सभी इसमें एकजुट हैं।’’