लंदन। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस और उनकी सरकार के वरिष्ठ सदस्यों ने हाउस ऑफ कॉमन्स में महाराज चार्ल्स तृतीय के प्रति वफादारी की शपथ ली।
सबसे पहले, हाउस ऑफ कॉमन्स के अध्यक्ष लिंडसे हॉयले ने संकल्प लिया कि वह “महामहिम महाराज चार्ल्स और उनके उत्तराधिकारियों के प्रति सच्ची निष्ठा रखेंगे।”
इसके बाद सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले सांसदों और प्रधानमंत्री ने महाराज के प्रति वफादारी की शपथ ली।
चुने जाने के बाद सभी सांसदों को राजपरिवार के सबसे प्रमुख व्यक्ति के प्रति निष्ठा की शपथ लेनी होती है। राजा या रानी के बदलने पर निष्ठा जताने के लिए नयी शपथ कोई कानूनी आवश्यकता नहीं है, लेकिन आने वाले दिनों में सभी 650 सांसदों के पास-यदि वे चाहें तो-शपथ लेने का मौका होगा।
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद शोक की अवधि के दौरान सामान्य संसदीय कामकाज स्थगित कर दिया गया है। हाउस ऑफ कॉमन्स में शनिवार को एक दुर्लभ सत्र आयोजित किया गया है, ताकि सांसद दिवंगत महारानी को श्रद्धांजलि दे सकें।